Last modified on 18 मई 2020, at 20:12

कल फिर आ जाना / सुरेन्द्र डी सोनी

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:12, 18 मई 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वे और होंगे
जो रात के किसी पहर में
आँख लगने के इन्तज़ार में
कहते हैं कि ज़िन्दा रहेंगे
तो कल तुझे देखेंगे

हाँ, यह मैं हूँ.. मैं
जो रात को
मलकर अपने बदन पर
हठ करती नींद को
दबाकर तकिए के तले
कहता हूँ तुझे
कि मुझे देखना हो
तो कल फिर आ जाना
सूरज !