Last modified on 30 अप्रैल 2020, at 17:13

तू हर पल बाँटता फिरता ज़हर है / रूपम झा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:13, 30 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूपम झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <po...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तू हर पल बाँटता फ़िरता ज़हर है
बता तू आदमी या ज़ानवर है

कई ग़ज की ज़ुबां तेरी है लेकिन
तेरा क़द, सच कहूँ तो हाथ भर है

हमेशा देख मत पावों के छाले
कठिन कुछ और आगे का स़फर है

अँधेरा उस जगह बसता भी कैसे
जहाँ सूरज किया करता बसर है

यहाँ खुशियों पे भी पाबंदियां हैं
न जाने किस तरह का यह शहर है

दिखाऊँ किस तरह दिल खोलकर मैं
कि तेरे पास ही मेरा ज़िगर है