Last modified on 12 जुलाई 2015, at 15:04

बच गए कि / लीलाधर मंडलोई

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:04, 12 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बच गए कि तुम्हारी क़िस्मत इतनी अच्छी
लुढ़कती चट्टान से ज़रा-सी दूरी थी

बच गए कि एकाएक बारिश में
तुमने खुले में अपने को बेपरवाह छोड़ दिया था
और तुम्हारी पीठ देखती रही पेड़ पर बिजली का टूटना

बच गए कि एक बच्चा तुम्हारे साथ था और घर नहीं लौटना चाहता था
बच गए कि तुम्हारी घड़ी बुरे समय के विरुद्ध दौड़ पड़ी थी बेतहाशा
बच गए कि तुम इस बात भी आदतन बीड़ी सुलगाने के लिए रुक गए थे बीच रास्ते

बच गए कि तुम इसी समय काम के बाद कारख़ाने से निकल रहे थे
बच गए कि तुमने खोल रखा था अपना रेडियो कि अब बिजली गुल हुई
बच गए तुम कि तुम्हें आदत है नींद में चलने की

इस बार बच गए तुम इसका यह मतलब नहीं
कि तुम सचमुच बच गए।