भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अंतिम भेंट का गीत / आन्ना अख़्मातवा

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:54, 28 सितम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आन्ना अख़्मातवा |अनुवादक=वरयाम स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ढीली पड़ गई थी छाती
लेकिन चाल सहज थी
दाएँ हाथ में दस्‍ताना
पहना मैंने बाएँ हाथ का।

लगा- बहुत हैं पायदान
पर जानती थी - हैं केवल तीन!
मेपलों के बीच पतझर की धीमी पुकार -
'आओ, तुम भी मर लो मेरे साथ।
मुझे धोखा दिया है
मेरी उदास, दुष्‍ट, बदलती नियति ने।'

उत्‍तर दिया मैंने- 'मेरे प्रिय तुमने मुझे भी
धोखा दिया है।
मैं भी मरूँगी तुम्‍हारे साथ।'

यह गीत है अंतिम भेंट का।
मैंने देखा उस अंधियारे मकान की ओर।
केवल शयनकक्ष में जल रही थी मोमबत्तियाँ
उदास पीली रोशनी फैलाती।