भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अनवरत / अनिता भारती

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 14 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिता भारती |संग्रह=एक क़दम मेरा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भरोसा
कोई पका फल नहीं
जिसे आप
जब चाहे तोड़ कर खा ले

फल मे तभी आता है मीठापन
जब वह धीरे-धीरे पककर
तैयार होता है
ठीक उसी तरह
जमता है विश्वास
जो कोल्हू के बैल की तरह
दिन रात
घडी की टिक-टिक की तरह
चलता है
और अंत में देता है
अपने पसीने की खुशबू से
महकता रसीला उत्पाद

सच नहीं होता
रसीला लुभावना जीवनदायी उत्पाद
सच होता है
उसका अस्तित्व संघर्ष