Last modified on 14 मार्च 2009, at 16:11

अनश्वर जीवन / सुन्दरचन्द ठाकुर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:11, 14 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुन्दरचन्द ठाकुर |संग्रह= }} <poem> उसकी आग़ कभी ख़त्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उसकी आग़ कभी ख़त्म नहीं हुई
मैंने प्रेम किया इस तरह
जैसे वह किया जाता रहा है

उसके बाद घेरा मुझे विचारधाराओं ने
फिर लोग दिखे
लोग जो प्रेम करते थे
नफ़रत करते थे
जो भूख से मरते थे
अचानक वे हर ओर दिखाई दिए मुझे

तब कहीं उभरकर आया जीवन
किसी गर्भवती की तरह
जो रोज़ इन्तज़ार करता था
एक नए जन्म का