भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अनुवाद / कविता महाजन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:11, 5 दिसम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता महाजन |अनुवादक=सरबजीत गर्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूसरी भाषा में अनूदित की गई
अपनी कविता सुनते हुए
कुछ ऐसा लगता है :

पराए घर में किसी अनजान औरत को
माँ कहकर पुकारते हुए
बोल रही है मेरी बिटिया कुछ-कुछ...
...ज़ोरों की भूख लगी है, जल्दी परोसो.
...कैसी लग रही हूँ मैं यह फ्रॉक पहने हुए?
...बताओ न, चान्दनी को आकाश किसने दिया?
...देखो, मैं चल सकती हूँ तुम्हारी जूती पहनकर!

और मैं चुपचाप, मेहमान की तरह
देख रही हूं केवल प्रशंसा से, कुर्सी पर बैठे हुए;
क्योंकि जवाबों की जवाबदेही मेरी नहीं होती है...

मूल मराठी से अनुवाद : सरबजीत गर्चा