भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अनुशासित जीवन / ओम नीरव

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:18, 20 जून 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शिल्प-सधी गीतिका विधा है, जैसे अनुशासित जीवन।
दोनों के प्रणयन से होता, पग-पग सुख का संवर्धन।

मुखड़ा, युग्म, तुकांत, छंद-लय, इनके सरस समागम से,
हिन्दी-पोषित बने गीतिका, जब हो एक विशेष कहन।

आड़ी-तिरछी ऊँची-नीची, डगर भले हो पर हमको,
साध-साध पग रखना होगा, जीवन हो या काव्य-सृजन।

कलयुग के कालिये कला से, मुसकाकर झुककर मिलते,
कुटिल विषैली मुसकानों को, समझ न लेना अभिवादन।

बैसाखी पर चलने वाले, जीत रहे हैं दौड़ सभी,
टाँगों वाले अपवर्जित हो, झेल रहे युग का लांछन।

अपनी भूल निरखते अपना, जीवन बीत गया सारा,
सीना फुला-फुला भूलों पर, पप्पू चलता है बन-ठन।

कवि-चरित्र को बेच न देना, कुछ तमगों के लालच में,
लक्ष्य लेखनी का होता बस, सरस्वती माँ का अर्चन।


आधार छंद-लावणी
विधान-30 मात्रा, 16, 14 पर यति, अंत में वाचिक गा