भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब तो तमाम शहर में चर्चा है आपका / साग़र निज़ामी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:51, 18 जनवरी 2015 का अवतरण (Sharda suman ने अब तो तमाम शहर में चर्चा है आपका / सागर निज़ामी पर पुनर्निर्देश छोड़े बिना उसे [[अब तो तमा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब तो तमाम शहर में चर्चा है आपका ।
फिर किसलिए हुज़ूर ये परदा है आपका ।

हम आपके हुए तो नई बात क्या हुई,
कहते हैं लोग सारा ज़माना है आपका ।

होता है हर मुकाम पे अहसास अब यही,
जैसे हमारे साथ में साया है आपका ।

अब जाके शहकार हुई है मेरी ग़ज़ल,
बरसों ख़याल में तराशा है आपका ।