भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब नहीं आती / रोहित रूसिया

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:05, 18 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब नहीं आती
किसी की चिट्ठियाँ

नेह में
मनुहार में
जीत में या हार में
चुक गयी है
वेदना भी
वर्जना कि धार में
स्वार्थ की सीलन ढँकी
दिखती है
मन की भित्तियाँ

अब नहीं आती
किसी की चिट्ठियाँ

आदमी बढ़ता गया
चढ़ता गया
चढ़ता गया
और समय की होड़ में
खुद, आवरण
मढ़ता गया
भूल बैठा
झर रही हैं
नींव की भी गिट्टियाँ

अब नहीं आती
किसी की चिट्ठियाँ