भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभिलाषा / सूरज

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:09, 16 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरज |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> सिगरेट के कश खींचती हुई …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सिगरेट के कश खींचती हुई
दो नौ-उम्र ख़फ़ीफ़ सुन्दरियाँ कर रहीं
घाट की सीढ़ियों का सुन्दरतम उपयोग;
उनकी मुदित
आँखों के बाहर यह संसार
यों ही पड़ा है...
यों ही पड़ा हुआ है...

वो पथ नहीं रहा
ना ही वे पथिक
ना ही पुष्प की तरह बिछ जाने की
वह अलौकिक काव्य अभिलाषा;
वर्तमान की प्रस्तुत दीवाल के पार
स्पष्ट नहीं दीखता
उन राहों से कौन गुज़रा था,

सुलगती सिगरेट बन जाने की अभिलाषा
लिये देखता हूँ इन दोनों वसुन्धराओं की ओर
यह आत्महंता अभिलाषा
इनके होठों के स्निग्ध स्पर्श के लिए नहीं;
वैसे उपलब्धि यह भी कम नहीं होगी कि
पा सकूँ उन रेशमी होठों के स्पर्श जहाँ से
फूटे हुए शब्द ग्रंथ बनेंगे
जहाँ चुम्बन के बाद आई तरलता
नदी का आविष्कार करेगी और
चुम्बन का आवेग तय करेगा
नदी की रफ्तार
इन्ही होठों से उठी किसी पुकार पर
प्रार्थनाओं की सुरीली धुनें तैयार होगी

फिर भी ...फिर भी...फिर भी
सिगरेट बनने की आकाँक्षा इसलिए
कि जल जाना चाहता हूँ
प्रकृति की सर्वोत्तम कृति के निर्दोष हाथों...