भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभिव्यंजना / वसुधा कनुप्रिया

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:42, 17 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वसुधा कनुप्रिया |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं, सदा से चाहती थी
निर्भर होना, तुम पर
तुम्हारा संग, देता था संबल
तुम्हारी बाँहों में हमेशा
पाती थी सुरक्षित स्वयं को
लेकिन, प्रेमवश किये
इस समर्पण को
समझा तुमने दुर्बलता
और समय के साथ
साबित कर दी मेरी कमज़ोरी
कि मैं, थी सदा ही आश्रित
तुम पर,
तुम्हारे तन और धन पर !

सुनो,
तुम्हारे पौरुष से
कहीं नहीं कम
स्त्रीत्व मेरा
दैहिक निर्बलता
दोष नहीं, अस्त्र बना
मैंने पार की सब बाधायें
समय की गति के साथ
सार्थक कार्य मेरे
देंगे अभिव्यंजना
शुभ संकल्प को मेरे

सुनो, अब भी, चाहती हूँ कि तुम
बने रहो संरक्षक मेरे
लेकिन, पंख रखते हुए
परवाज़ अपनी न भूलूँगी
उन्मुक्त गगन में अब मैं
हे पुरुष, ख़ूब उडूँगी !