भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभी परिन्दों में धड़कन है / राधेश्याम बन्धु

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:31, 13 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अभी परिन्दों
में धड़कन है,
पेड़ हरे हैं ज़िन्दा धरती,

मत उदास
हो छाले लखकर,
ओ माझी नदिया कब थकती?

चांद भले ही बहुत दूर हो
राहों को चांदनी सजाती,
हर गतिमान चरण की खातिर
बदली खुद छाया बन जाती।

चाहे
थके पर्वतारोही,
धूप शिखर पर चढ़ती रहती।

फिर-फिर समय का पीपल कहता
बढ़ो हवा की लेकर हिम्मत,
बरगद का आशीष सिखाता
खोना नहीं प्यार की दौलत।

पथ में
रात भले घिर आए,
कभी सूर्य की दौड़ न रूकती।

कितने ही पंछी बेघर हैं
हिरनों के बच्चे बेहाल,
तम से लड़ने कौन चलेगा
रोज दिये का यही सवाल ?

पग-पग
है आंधी की साजिश,
पर मशाल की जंग न थमती।

मत उदास
हो छाले लखकर,
ओ माझी नदिया कब थकती?