Last modified on 5 फ़रवरी 2019, at 18:19

आ ना सके तुम पाती आई / शिवदेव शर्मा 'पथिक'

सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:19, 5 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवदेव शर्मा 'पथिक' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सावन भर मैं बिरहिन बन-बन, मन में आस जगाती आई,आ ना सके तुम, पाती आई।

पाती पर निर्झरिणी झरती, दृग में आ बरसात उमड़ती, रह-रह कर में रो-रो पड़ती,

निर्मम हो तुम साजन मेरे!तुम क्या जाने 'पीड़ पराई' आ ना सके तुम, पाती आई।

मैंने ज्वार उठाए मन के दूर बसे साजन पूनम के स्वप्न देखकर मैं प्रियतम के,

 मन के द्वार खोल रजनी भर, थक उकसाती बाती आई,आ न सके तुम पाती आई।

पाती में मैं प्राण न पाती, पाती को लेकर पी जाती,मैं लिखती हूँ उर की पाती,

मीरा के परदेसी तुम भी, किसकी आहट पड़ी सुनाई?आ ना सके तुम पाती आई।

आ ना सके तुम।