भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आ मेरि जान कभी प्यार की पहचान में आ / नसीम अजमल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:26, 13 सितम्बर 2010 का अवतरण ("आ मेरि जान कभी प्यार की पहचान में आ / नसीम अजमल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आ मेरि जान कभी प्यार की पहचान में आ ।
तू अगर शोला है तो दीदा-ए-हैरान<ref>आश्चर्यचकित आँखें</ref> में आ ।

मुस्कुराता हुआ तू चाँद सितारों से निकल
और हँसता हुआ भूले से कभी जान में आ ।

तश्नगी ठहरी बुझाना तो बयाबाँ<ref>रेगिस्तान</ref> पे बरसा
गोद में माँ की उतर, धरती के पिस्तान<ref>वक्ष</ref> में आ ।

दश्त-ए-वहशत<ref>वहश्त और जंगल</ref> से मेरि इस क़दर आसाँ न गुज़र
छोड़ आँखों को मेरि, दस्त-ओ-गिरेबान<ref>हाथ और गिरेबान</ref> में आ ।

क़तरा-क़तरा मेरि आँखों से मेरे दिल में उतर
रफ़्ता-रफ़्ता मेरे सीने से मेरि जान मॆं आ ।

शोरिश-ए-जाँ<ref>जान का हंगामा</ref> से मेरि ऐसे न कतरा के गुज़र
मेरी साँसों का मज़ा ले, मेरे हैजान<ref>कोलाहल</ref> में आ ।

बर्ग-ए-आवारा<ref>उड़ता हुआ पत्ता</ref> पे ही लिख दे हिकायत<ref>कहानी</ref> अपनी
आ मेरि जान कभी हर्फ़-ए-परेशान<ref>परेशान शब्द</ref> में आ ।

देख ले अपनी ख़ुदाई का तमाशा ख़ुद ही
आस्माँ वाले कभी पैकर-ए-इंसान<ref>इन्सानी आकृति</ref> में आ ।

शब्दार्थ
<references/>