भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज तक / वत्सला पाण्डे

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:28, 22 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वत्सला पाण्डे |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}}<poem>एक दिन तुम्हे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक दिन तुम्हें
कह बैठी
सूरज
जल रही मैं
आज तक

बर्फीले लोग
सीली धरती
रह गए
तुम्हारे साथ

उन अंधेरों को भी
ले गया होगा
तुम्हारा ही साया

पर झुलसते गए
मन के कोने

इन्हीं को
अपना कहती रही
आज तक

कब तक
जलती रहूं
तुम्हारी आग में

होने लगी हूं बर्फ
क्या जानने को
तुम्हारे अर्थ