भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आशा की फ़स्ल खेत से हर बार लुटी है / हरेराम समीप

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:13, 6 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरेराम समीप |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आशा की फ़स्ल खेत से हर बार लुटी है
रखवाली यहाँ क्योंकि बिजूकों को मिली है

क्या चाहिए‚ बाज़ार में हर चीज़ रखी है
ये उससे नई‚ उससे नई‚ उससे नई है

क्यों चीज़ कोई साफ़ दिखाई नहीं देती
बाहर की धुंध है कि ये भीतर की नमी है

सच्चाई जीतती है हमेशा ही झूठ से
ये बात हमने सिर्फ किताबों में पढ़ी है

कोई तो निकाले इसे अब मौत के मुँह से
इन्सानियत तहजीब के मलबे में दबी है

जंगल में एक चिड़िया बची है‚ तो बहुत है
वो चीख के ख़ामोशियों को तोड़ रही है