भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इतिहास हमारे नाम / बाल गंगाधर 'बागी'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:21, 23 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाल गंगाधर 'बागी' |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दास्तां गुलामी की अगर पूछिये हमसे
आख में दहकता शोला जलाना होगा
बारूद की होली में खंजर की पिचकारी
घोड़ों की टाप से, सजा गुलशन मिटाना होगा

बुनियाद के नीचे बिछी बारूदी सुरंगे
खून से लाशों की दरिया बहाना होगा
यह कौन अपने घर को वीरान कर दिया
अब साजिश की किताबों को खोज लाना होगा

आंखों की बात कानों के रास्ते भूलोगे
राख बारुद को वापस ही लाना होगा
मेरे वजूद को खण्डर बनाने वालों को
याद की शूली पर फिर से चढ़ाना होगा

अकसर बुलंदी का क्यों नाम मेरे खाई है
इन्हीं गहराइयों से हमें खोज लाना होगा
मिटाओ पत्थर से हाथों की लकीरें सब
अब जमीं आसमां पे हक सम्मान पाना होगा