भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उम्मीद ओ यास ने क्या क्या न गुल खिलाए हैं / हसन 'नईम'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:31, 27 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हकीम 'नासिर' }} {{KKCatGhazal}} <poem> उम्मीद ओ या...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उम्मीद ओ यास ने क्या क्या न गुल खिलाए हैं
हम आबशार के बदले सराब लाए हैं

हवा है गर्म उदासी का ज़र्द मंजर है
सभी दरख़्त हरी कोंपलें छुपाए हैं

कटे हैं पाँव तो हाथों के बल चले उठ कर
मिसाल-ए-मौज तिर हम-किनार आए हैं

जहाँ दिखाई न देता था एक टीला भी
वहाँ से लोग उठा कर पहाड़ लाए हैं

न एक बूँद इनायत न फूल भर ख़ुशबू
ये किस दयार के बादल कफ़स पे छाए हैं

किसे हुनर का सिला चाहिए मगर कुछ लोग
कहाँ कहाँ से न पत्थर उठा के लाए हैं

अज़ल से हम को ‘हसन’ इंतिज़ार-ए-सब्ज़ा है
जले हैं बाग़ तो पौदे नए लगाए है