भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उलझी थी ज़ुल्फ़ उस ने सँवारा सँवर गई / जमील मज़हरी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:14, 26 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जमील मज़हरी }} {{KKCatGhazal}} <poem> उलझी थी ज़...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उलझी थी ज़ुल्फ़ उस ने सँवारा सँवर गई
शाने को क्या ख़बर ये बला किस के सर गई

आईने भी बनाए तो देखा न अपना मुँह
अब तक न ख़द्द-ओ-ख़ाल पे अपने नज़र गई

यूँ तो रवाक़-ए-दौलत-ओ-दीं भी थे साया-दार
लेकिन थकन ग़रीब की सू-ए-शजर गई

अहल-ए-नज़र न मुझ पे हँसें मेरी ये नज़र
कुछ तो बरून-ए-हल्क़ा-ए-हद्द-ए-नज़र गई

रस्ते में क्या धरा था के रुकती कहीं निगाह
देखा तुम्हें तो उम्र-ए-गुरेज़ाँ ठहर गई

ऊँची हुई फ़ुग़ाँ तो गई आसमाँ के पार
उतरा जो अर्श से तो दिलों में उतर गई

मंज़िल तो अपनी हद्द-ए-नज़र ही पे थी 'जमील'
पहुँचे वहाँ तो और कुछ आगे नज़र गई