भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उलझी हुई रातें मिलीं / सोम ठाकुर

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:42, 25 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोम ठाकुर |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <poem> उलझी हु...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उलझी हुई रातें मिलीं
बिखरे हुए -से दिन मिले
बिछुड़ा किए बिछुड़े बिना
मिलते रहे हम बिन मिले

तैरी शिलाए ऊब की
हिरनी सरीखी यह उमर
घूमी -फिरी, उछली गिरी
भ्रम की लहर में डूबकर

हम कौन से परकाल से
नापें समय का बांकपन
सिमटी हुई सादिया मिलीं
फैले हुए पल - छीन मिले

यह धूप -छांही ऋतुपरी
कैसे भुलावे से भरी
पतझर की ज़िंदा हँसी
गूंजान खुश्बू अधमरी

चढ़ते-उतरते मिल गई
यह ज़िंदगी जैसे कहीं
महकी हुई वादी मिले
बहकी हुई कमसिन मिले

खुद अजनबी होते हुए
कैसे रखे पहचान को
सपना बनाएँ भोर का
किसकी धुली मुस्कान को

यह प्यार ऐसा बेख़बर
यह पीर ऐसी विषमयी
जैसे कमाल की छांह में
जागी हुई सांपिन मिले

दहशत घिरा है रतजगा
हर शाम घबराहट भरी
सुनसान निचले ताल पर
जैसे हवा हो ऊपरी

पिछले जनम की एक
भूखी प्यास फिर हमको मिली
जैसे की टूटे बुर्ज पर
भटकी हुई डाकीन मिले