भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उल्फ़त ने तेरी हम को तो रक्खा / वाजिद अली शाह

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:34, 27 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वाजिद अली शाह }} {{KKCatGhazal}} <poem> उल्फ़त न...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उल्फ़त ने तेरी हम को तो रक्खा न कहीं का
दरिया का न जंगल का समा का न ज़मीं का

इक़्लीम-ए-मआनी में अमल हो गया मेरा
दुनिया में भरोसा था किसे ताज ओ नगीं का

तक़दीर ने क्या क़ुतुब-ए-फ़लक मुझ को बनाया
मोहताज मेरा पाँव रहा ख़ाना-ए-ज़ीं का

इक बोरिए के तख़्त पे औक़ात बसर की
ज़ाहिद भी मुक़ल्लिद रहा सज्जादा-नशीं का

'अख़्तर' क़लम-ए-फ़िक्र के भी अश्क हैं जारी
क्या हाल लिखूँ अपने दिल-ए-ज़ार-ओ-हज़ीं का