भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उस शख़्स से आती थी जुदाई की महक कुछ / दीपक शर्मा 'दीप'

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:42, 23 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


उस शख़्स से आती थी जुदाई की महक कुछ
फिर आने लगी हम को रुलाई की महक कुछ

चिल्ला के, फ़क़त शक़ को,यकीं उसने बनाया
'टपकी थी ज़ुबां से जो सफ़ाई की महक कुछ'

वो शब थी ग़ज़ब शब कि बताऐं तो तुम्हें क्या
कुछ और ही लगती थी रजा'ई की महक कुछ

निकली है ग़ज़ल किसकी कलम चूम के गोया
आती है ग़ज़लगो की लिखाई की महक कुछ?

"गो हमको नहीं मिलती रिहाई, ये अलग बात,
मिलती है मगर हम को रिहाई की महक कुछ"

बे-शक़ ही मुहब्बत में कहीं कुछ तो है गड़बड़
कहती है मिरी-जां की 'सिधाई की महक कुछ'

हर सिम्त वही 'आस के टुकड़ों पे जिगर चाक'
तुझ को भी मिली 'दीप' ख़ुदाई की महक कुछ!