भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक अँजुरी जल / जय गोस्वामी / रामशंकर द्विवेदी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:51, 5 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जय गोस्वामी |अनुवादक=रामशंकर द्व...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्रोत यही है
यही हो तुम

यद्यपि खड़ी रहती हो
बैठ जाती हो
घर से चली जाती हो बरामदे में
फिर भी स्रोत तो यही है

कितने शान्त प्रवाह में
बहता आ रहा सारा क्षण

मैं तो दोनों हाथों से
भर लेता हूँ एक अँजुरी जल

उसी जल में छाया फेंकती हो तुम
अरे ओ ! जयश्री जीवन !

मूल बाँगला भाषा से अनुवाद : रामशंकर द्विवेदी