भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक अतुकांत सानेट / भारत यायावर

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:15, 5 जनवरी 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन को समझौते की दलदल में रखकर

जीने से इन्कार रहा है । इससे क्योंकर

दुखी हुए हैं मेरे भाई! आँच हृदय की

धधक रही है । नहीं बुझेगी तब तक, जब तक

लोगों को सुख की चादर में सोया पाकर

उनके सुख से तृप्त नहीं हो जाऊँ जी भर ।

रात-रात भर, जाग-जाग कर सपनों में मैं

भारत की तस्वीर बनाता हूँ जिसमें वह

सैनिक है । लड़ने खातिर तैयार हो रहा ।

समझ रहा है चीज़ों को उनकी हालत में ।

गुज़र रहा है लोगों की पीड़ा से होता ।

ऎसे में कैसे बोलो समझौता कर लूँ

उन्हीं ताकतों से जिनकी सूरत से घृणा

भभक रही है । भभक रही है । भभक रही है ।


(रचनाकाल : 1982)