Last modified on 17 जून 2011, at 00:44

एक अनबुझी सी चाह मेरे साथ रही है / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:44, 17 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंड…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


एक अनबुझी सी चाह मेरे साथ रही है
हरदम तेरी निगाह मेरे साथ रही है

मंजिल हज़ार बार बगल से निकल गयी
जाने ये कैसी राह मेरे साथ रही है!

बिजली कभी-कभी जो चमक ही गयी तो क्या!
ग़म की घटा सियाह मेरे साथ रही है

डरते जो आँधियों से वे मांझी थे और ही
लिपटी किसी की बांह मेरे साथ रही है

यों तो हरेक अदा में तेरी हैं खिले गुलाब
एक बेबसी की आह मेरे साथ रही है