भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक आदमी / सुरेश सलिल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:57, 6 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश सलिल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्व० जवाहर चौधरी<ref>एक ज़माने के पूर्णकालिक कम्युनिस्ट सदस्य, 1952 के दशक में दिल्ली 'इप्टा' के स्तम्भों से एक, 'अक्षर' और 'शब्दकार' प्रकाशनों के परिकल्पक।</ref> की याद

एक आदमी, आदम को जिस पे' गुमान हो
तुम्हें ध्यान हो कि न ध्यान हो
था अभी कल तक हमारे दरमियान
...और आज ही आप उसे भूल गए ?
याने कि फुज़ूल गए वो सारे ज़ज्बात
जो एक सच्चे कामरेड के होते हैं !

उसका कुछ सरमाया पुराना पार्टी-कार्ड था
             (जो लौटाया नहीं गया था)
इप्टा से जुड़ी यादें थीं
ज़िन्दादिल दोस्त थे अगले ज़मानों के
अदीब थे, जिनकी किताबें शाये करने को
पहले 'अक्षर', फिर 'शब्दकार' में ढला था वो
घर बनाने में उसका कभी यक़ीन नहीं रहा
तुर्कमान गेट दिल्ली की गली डकौतान
                     पहले उसका पता रहा
फिर पुल पार की किसी नामालूम-सी बस्ती में
ग्यारहसाला फाजिल के साथ लापता रहा
दोस्तों की झलक भर पाने को छटपटाता हुआ
गाता हुआ आख़िरी साँस तक
भव-स्वतंत्रता का गान ।
०००
दिल ही दिल था वो
दास्तानों के जैसा किरदार,
जवाहर चौधरी था
दास्तांनुमा दिलदार....

शब्दार्थ
<references/>