भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक तेरे नाम की ही पुस्तकें पढ़ते रहे / कुँवर बेचैन

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:28, 2 अक्टूबर 2016 का अवतरण (ग़ज़ल)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक तेरे नाम की ही पुस्तकें पढ़ते रहे
इस तरह भी मंदिरों की सीढ़ियाँ चढ़ते रहे।

वक़्त तस्वीरें चुराता ही रहा हम भी मगर
नित नयी तस्वीर दिल के 'फ्रेम' में मढ़ते रहे।

एक या दो की नहीं, है ये कई जन्मों की बात
एक पुस्तक थी, 'कवर' जिस पर नए चढ़ते रहे।

उँगलियाँ तो एक सीमा तक बढ़ीं फिर रुक गईं
और उसके बाद बस नाखून ही बढ़ते रहे।

हमने दो हिस्सों में अपने आप को बांटा 'कुँअर'
नाम उसका रात-दिन लिखते रहे, पढ़ते रहे।