भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक नास्तिक के प्रार्थना गीत-2 / कुमार विकल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:18, 9 सितम्बर 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार विकल |संग्रह= रंग ख़तरे में हैं / कुमार विकल }} प्र...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रभु जी !

आप देर से आये

अब आपको कौन पिलाये?

शराब खाना उजड़ चुका है

दीवारों पर ऊँघ रहे हैं

मेज़ों पर रखे ख़ाली गिलासों के साये

और प्रार्थना की मुद्रा में बैठस

एक शराबी

धीरे—धीरे उचर रहा है

कुछ गीत,कुछ कविताएँ .

आओ, प्रभु जी !

आज रात का अंतिम काम करें हम

एक शराबी कवि को उसके घर पहुँचायें

अँधेरे से उसे रौशनी तक ले जायें.