Last modified on 7 अक्टूबर 2013, at 13:04

एहसास-ए-ज़िम्मेदारी बेदार हो रहा है / राही फ़िदाई

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:04, 7 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राही फ़िदाई }} {{KKCatGhazal}} <poem> एहसास-ए-ज़ि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एहसास-ए-ज़िम्मेदारी बेदार हो रहा है
हर शख़्स अपने क़द का मीनार हो रहा है

आवाज़-ए-हक़ कहीं अब रू-पोश हो न जाए
हर्फ़-ए-ग़लत बरहना तल्वार हो रहा है

किस नक़्श की जिला है अनफ़ास-ए-कहकशाँ में
वो कौन साया-साया दीवार हो रहा है

मिन्नत-गह-ए-सियाही ऐलान-ए-ख़ैर-ए-ख़्वाही
कम-ज़र्फ़ वल्वलों का इज़हार हो रहा है

हैरत-ज़दा है ‘राही’ दरिया से एहतिजाजन
मासूम क़तरा-क़तरा ग़द्दार हो रहा है