भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐसा भी क्या सस्ता होना / दीपक शर्मा 'दीप'

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:02, 23 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ऐसा भी क्या सस्ता होना
सबसे ही वाबस्ता होना

कुछ सड़कों की आदत में है
सोये-सोये खस्ता होना

बच्चा होना तो आसाँ है
दूभर तो है बस्ता होना

मंज़िल होना काम बड़ा है
या के बोलो रस्ता होना?

गुल ही,गुल है,गुलदस्ते से
बेजा है गुलदस्ता होना

दुनिया पत्थर हो बैठी है
आहों सीखो जस्ता होना

ख़ंजर होना सबसे पीछे
सबसे आगे दस्ता होना