भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओ ! सूरज भोर के / कविता भट्ट

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:43, 18 जुलाई 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


धीरे से चल
ओ ! सूरज भोर के
कुछ देर तो
रुक जा, दे दे साथ
बोझे ढोने में
अभी कुछ शेष हैं
ईंट-पत्थर-गारे
माना कि है तू
निष्काम कर्मयोगी
आदर्श तेरा
कृष्ण के सन्देश -सा
किन्तु सुन तो
सात घोड़ों वाले तू !
रथ चढ़ेगा
दिन भर बढ़ेगा
तेरा तो ताप;
किन्तु मैं अकिंचन
सह न सकूँ
बोझ तले आक्रान्त
हूँ कर्मयोगी
साँझ तक तुझ-सा
चलूँगा मैं भी
तू पूजनीय भी है
तेजस्वी भी है,
मैं हूँ धूल- धूसर
कृष्ण अछूत,
और एक अंतर-
तेरे पास है,
रथ सात घोड़ों का;
परन्तु नहीं
मेरे पास कुछ भी,
फिर भी देख-
इन्हीं नंगे पाँव से
मीलों चलना मुझे.