भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

और कोई भी बुलबुल अब गाती नहीं है / पवन कुमार मिश्र

Kavita Kosh से
Pawan kumar mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:11, 22 दिसम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

याद है उस दिन इसी जगह

जीभर के हमने देखा था

संध्या को अंगड़ाई लेते

इक टहनी पर चाँद टंगा था


तुम्हारे जूडे में मैंने वो

चाँद तोड़कर टांक दिया था

और अधखिले बेला की

गीली वेणी से बाँध दिया था


सारी रात मोगरे पर

मधुर चांदनी झरती रही

और पेड़ की फुनगी पर

बुलबुल पंचम में गाती रही


आज फिर उसी पेड़ के पास

उसी टहनी के नीचे आया हूँ

लेकिन चाँद गुम है और

मोगरा कुम्हलाया देख रहा हूँ


कुछ बेला की सूखी पंखुरी

अभी भी धरती पर बिखरी है

और कोई भी बुलबुल अब

प्रीत के गीत नहीं गाती है



और कोई भी बुलबुल अब

प्रीत के गीत नहीं गाती है