Last modified on 7 जुलाई 2011, at 16:58

औरतें डरती हैं / कविता वाचक्नवी

Kvachaknavee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:58, 7 जुलाई 2011 का अवतरण (वर्तनी व फ़ॉर्मेट सुधार)

औरतें डरती हैं

अजीब सच है ये
कि औरतें डरती हैं
अपने शब्दों के अर्थ समझाने में।

काली किताब के
पन्नों में दबे शब्द
किसी अंधी खोह की सीढ़ियाँ
उतर जाते हैं,
किरण-भर उजाला
घडी़-भर को
शब्दों का मुँह फेरता है ऊपर
पर भीड़ के हाथों
चुन-चुन
अर्थ तलाशती खोजी सूँघें
छिटका देंगी अनजानी गंध की
बूँदें दो
और गिरफ़्तार हो जाएगी
पन्ना-पन्ना पुस्तक
जाने कितनी उँगलियों की गंध सहेजी

इसीलिए डरती हैं औरतें
अपने सारे
अजीब सच लेकर
सच में।