भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कंगाल हो गया हूँ मगर शान अभी है / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:22, 30 दिसम्बर 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कंगाल हो गया हूँ मगर शान अभी है
क़िस्तों में मर रहा हूँ मगर जान अभी है

लहरों सा टूटता हॅू मैं जुड़ता हूँ बार-बार
दरिया से मिल सकूँ यही अरमान अभी है

जंगल को काट-काट के रस्ता तो कर लिया
लेकिन सफ़र में और भी व्यवधान अभी है

मेरा वही हमराज़ है, हमदर्द भी वही
फिर भी मेरे ग़मों से वो अन्जान अभी है

तू है तो मुश्किलें हज़ार भी हैं कुछ नहीं
तू है तो जिंदगी मेरी आसान अभी है