भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कपट-कथा / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:44, 9 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


बरसों से अपनापन ओढ़े
वे सब तो बेगाने निकले।

जिनके मन में दग़ा भरी थी
हमें वफ़ा समझाने निकले।

अधरों से मधु झरा आज तक
हमको ज़हर पिलाने निकले।

कपट-कथा जो रहे बाँचते
वही हमें भरमाने निकले ।


धूल नहीं थे जो इस पथ की
पर्वत से टकराने निकले।

आस्तीन में रहे जो छुपकर
हमको सबक सिखाने निकले।

आग लगाकर मेरे घर में
अपना फ़र्ज़ निभाने निकले।