भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कब ऐसा सोचा था मैंने मौसम भी छल जाएगा / देवमणि पांडेय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:14, 27 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवमणि पांडेय }} Category:ग़ज़ल कब ऐसा सोचा था मैंने मौसम भ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कब ऐसा सोचा था मैंने मौसम भी छल जाएगा

सावन-भादों की बारिश में घर मेरा जल जाएगा


रंजोग़म की लम्बी रातों इतना मत इतराओ तुम

निकलेगा कल सुख का सूरज अंधियारा टल जाएगा


अक्सर बातें करता था जो दुनिया में तब्दीली की

किसे ख़बर थी वो दुनिया के रंगों में ढल जाएगा


नफ़रत की पागल चिंगारी कितनों के घर फूँक चुकी

अगर न बरसा प्यार का बादल सारा शहर जल जाएगा


दुख की इस नगरी में आख़िर रैन-बसेरा है सबका

आज रवाना होगा कोई और कोई कल जाएगा