भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता / अनुपमा पाठक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:06, 26 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुपमा पाठक }} {{KKCatKavita}} <poem> बनती रहे कवि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बनती रहे कविता
शब्द थिरकते रहे अपनी लय में
भाव नित परिमार्जित होता रहे अपने वेग से
लेखक और पाठक...संवेदना के एक ही धरातल पर हों खड़े
भेद ही मिट जाए...
फिर सौंदर्य ही सौंदर्य है इस विलय में !!!!

जीने के लिए ज़मीन के साथ-साथ
आसमान का होना भी ज़रूरी है
धरती पे रोपे क़दम...सपने फ़लक पे भाग सकें
फिर सृजन की संभावनाएँ पूरी हैं
हो विश्वास का आधार...हो स्नेह का अवलंब
नहीं तो नैया डूब जाती है संशय में !!!!

बहती रहे कविता सरिता की तरह
शब्द थिरकते रहें अपनी लय में
जीवन की आपा-धापी में कुछ क्षणों का अवकाश हो
कुछ लम्हे एकाकी से पास हों
निहारने को आसपास बिखरी अद्भुत रश्मियाँ...
और डूब जाने को विस्मय में !!!!

यही तो सहेजा जाएगा...
और शब्दों में सजकर नयी आभा में प्रगट हो पाएगा
एक पल की अनुभूति का मर्म
विस्तार को प्राप्त हो नीलगगन की गरिमा पाएगा
ये कालजयी भावनाएँ ही बच जाएँगी...
नहीं तो...यहाँ कहाँ कुछ भी बच पाता है प्रलय में!!!!