भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कितने अलग / विश्वासी एक्का

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:52, 19 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वासी एक्का |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ग्रामीण या तो आदिवासी ही
कितने अलग हैं तुमसे
बस अलग… अलगाव नहीं तुमसे ।

तुम्हारी पसन्द अलग
उनकी पसन्द अलग
कटहल दोनों की पसन्द
जैसे नदी, झरने, जंगल
दोनों की पसन्द ।

लेकिन फ़र्क भी है
उन्हें उन्मुक्त नदी पसन्द है
और तुम्हें उसका ठहराव ।

तुम्हें शिशु कटहल पसन्द है
और उन्हें पसन्द है
रेशेदार,बीजवाले रसीले कटहल ।

उनकी पसन्द के पीछे
छुपा हुआ है
उनका अपना अर्थशास्त्र ।