भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किस बात की जल्दी / प्रमोद कौंसवाल

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:04, 23 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद कौंसवाल |संग्रह= }} उसे किस बात की जल्दी <br> कहां ज...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसे किस बात की जल्दी
कहां जाना है उसे
कोई जल्दी नहीं
लेकिन असल में वह भागा जा रहा है।
जितना तेज़ संभव है
उसे लोग इसी तरह रोज़ भागते देखते हैं।
कहते हैं नौकरी जा रहा है
लेकिन लोग कहते हैं
भाई ऐसी भी क्या नौकरी

किसी की मानता भी तो नहीं
बोलता नहीं किसी से। चुपचाप रहता
और भागता जाता। बस उसे तो जल्दी है
किस बात की जल्दी है उसे
लोग कयास लगाने लगे
वह नौकरी नहीं जाता
तमाम लोग नौकरी जाते हैं
आख़िर दुनिया जाती है नौकरी
कुछ लोग कहने लगे कुछ गड़बड़ मामला है
नौकरी नहीं ही जाता होगा। वह घर के बाहर कभी निकलता भी है
उसके मिलने जुलने वालों से लोगों का कई बार मन होता
उसके बारे में पूछें लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई

वह सिर्फ़ रहता है
और शायद नौकरी ही करता है मामूली
वह दिल्ली में रहता है
उसके जल्दबाज़ी और साधारण चलने को लेकर
लोग असल में जाने कब से कहने लगे।