भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसी के सामने खुलकर कभी में रो नहीं पाया / शिवशंकर मिश्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:57, 22 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवशंकर मिश्र |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी के सामने खुलकर कभी मैं रो नहीं पाया
करीब इतना भी कोई दोस्त मेरा हो नहीं पाया

हिचक कोई, शरम कोई, वहम कोई कि शक कोई
रहा कुछ दरमियाँ ऐसा, उठा जिस को नहीं पाया

उसे लूटेगा कोई क्या जिसे लूटा नसीबों ने
कभी बेफिक्र होकर ही किसी दिन सो नहीं पाया

लगा दी पीठ तो अपनी जमाने भर के बोझों को
अकेला लाश लेकिन कोई अपनी ढो नहीं पाया

मेरे पीछे रहा हरदम मेरे साये से भी ज्यादा
वहीं था साथ ही मौजूद, देखा तो नहीं पाया

बहुत चाहा कोई सीने से मेरा दिल अलग कर दे
नहीं पाया कोई कातिल ही ऐसा जो नहीं पाया

अगर जीना यही जीना, बुरा मरना ही क्या ‘मिशरा’
हुआ मेरा न कोई, मैं किसी का हो नहीं पाया