Last modified on 26 दिसम्बर 2018, at 12:04

कुछ कहो, कहाँ से आये हो / रामेश्वरीदेवी मिश्र ‘चकोरी’

Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:04, 26 दिसम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वरीदेवी मिश्र |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कुछ कहो, कहाँ से आये हो, मतवाली व्यापकता लेकर?
मरकत के प्याले में भर दी, यह किसकी मादकता लेकर?
शैशव के सुन्दर आँगन में, तुम चुपके से आगये कहाँ?
भोले-भाले चंचल मन में, लज्जा-रस बरसा गये कहाँ?

ले गये चुरा किस हेतु, कहो वह जीवन शान्त तपस्वी का!
निष्कपट, अलौकिक, निर्विकार, शुचि, सुन्दर, धीर मनस्वी का।
उस छोटे से नन्दनवन में जिसमें न पुष्प थे, कलियाँ थीं;
थे भाव नहीं, आसक्ति न थी, केवल प्रमोद रँगरलियाँ थीं।

संकुचित कली की पंखुरियाँ छू चुपके-से विकसा दीं क्यों?
सौरभ की सोई-सी अलकें आसक्त कहो उसका दीं क्यों?
उस शान्त स्निग्ध नीरवता में प्रलयंकर झंझावत मचा;
यह कैसा कायाकल्प किया-यह कैसा माया-जाल रचा।

लज्जा का अंजन लगा दिया, उन चपल हठीली आँखों में।
ले गये लूट स्वातंत्र्य-सौम्य हे हठी लुठेरे लाखों में॥
नन्हंे मन में किस भाँति अचानक आज प्रणय को पहचाना।
अभ्यन्तर में क्यों सुनती हूँ पीड़ा का व्यथा-सिक्त गाना॥

उर-अन्तर किसके मिलने को अज्ञात भावनाएँ भरकर।
उन्मत सिन्धु-सा उबल पड़ा अपना लेने किसको बढ़कर॥
उस सरल हृदय में यह कैसा अभिलाषाओं का द्वन्द्व हुआ।
उत्थान हुआ या पतन हुआ, दुख हुआ, या कि आनन्द हुआ॥

अँग-अँग मूक सम्भाषण की यह कैसी जटिल पहेली है।
बतलाओ तुम्हीं, तुम्हारी ही उलझाई अखिल पहेली है॥