भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई खुद्दार तेरा हमसफ़र हो भी तो कैसे हो / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:55, 13 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई खुद्दार तेरा हमसफ़र हो भी तो कैसे हो ।
तेरे महफ़िल में कुश्तों का गुज़र हो भी तो कैसे हो ।।

परेशानी तो ये है खुद-अज़ीयत तेरी फ़ितरत है
दवा-दारू किसी की कारगर हो भी तो कैसे हो ।

सदाक़त पर समाजत को यहाँ तरजीह मिलती है
तेरी तंज़ीम में क़तरा गुहर हो भी तो कैसे हो ।

ज़मीं में डालता है बीज तू खारे-मुग़ीलां का
तेरे आँगन में बरगद का शजर हो भी तो कैसे हो ।

मेरी लाचारगी है तुझको राहे-रास्त पर लाना
गुरेज़ां सोज़ तुझसे इस क़दर हो भी तो कैसे हो ।।

29 जुलाई 1987