भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या कुछ है मेरा दर्द, नहीं जिसको / रामश्याम 'हसीन'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:35, 26 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामश्याम 'हसीन' |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या कुछ है मेरा दर्द, नहीं जिसको पता भी
हँसता है मेरे हाल पर तो शख़्स नया भी

करनी है तुम्हें जितनी जफ़ा उतनी करो तुम
होती है मगर दुनिया में इक चीज़ वफ़ा भी

आराम बहुत देता है इक घूँट भी मय का
मुझको तो यही दारू है और ये ही दवा भी

दुनिया में परेशानियाँ होती हैं सभी को
हर शख़्स परेशान है, छोटा भी-बड़ा भी

आया जो यहाँ, जाएगा इक रोज़ यहाँ से
बलबान भी-कमज़ोर भी, अच्छा भी-बुरा भी