भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या तुमने बसंत को आँचल से बाँध रखा है? / पवन कुमार मिश्र

Kavita Kosh से
Pawan kumar mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:31, 15 जून 2012 का अवतरण (''''अधखिले है गुलमोहर''' '''और कोयल,''' '''मौन प्रतीक्षारत है...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अधखिले है गुलमोहर

और कोयल,

मौन प्रतीक्षारत है

फूटे नहीं

बौर आम के,

नए पत्तो के अंगारे

अभी भी

ओस से गीले है,

सांझ ने उड़ेल दिया

सारा सिन्दूर

ढाक के फूलो में

पर,

रक्तिम आभा ओझल है

ओ सखी,

क्या तुमने बसंत को

आँचल से बाँध रखा है?