भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्षितिज में ये सूरज का मंज़र तो देखो / महेश कटारे सुगम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:07, 6 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश कटारे सुगम |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्षितिज में ये सूरज का मंज़र तो देखो ।
ज़मीं आसमां का स्वयंवर तो देखो ।।

घना मेघ बढ़ता चला आ रहा है,
फ़तह करने निकला सिकन्दर तो देखो ।

महक सूंघती है घने गेसुओं की,
अजी इस हवा का मुक़ददर तो देखो ।

बड़ी ख़ूबसूरत लगेगी ये दुनिया,
लिबासे मुहब्बत पहनकर तो देखो ।

ये लगता है जैसे अभी हँस पड़ेंगे,
तराशे हुए संगेमरमर तो देखो ।

जो बूँदों ने चूमा ज़मीं के बदन को,
सुगन्धों के खुलते हुए पर तो देखो ।

ज़मीं लाल पीली हँसी हँस रही है,
हरी कोंपलों के उठे सर तो देखो ।

अलग दास्ताँ है सुगम ज़िन्दगी की
कभी उसकी महफ़िल में आकर तो देखो ।।

29-01-2015