Last modified on 29 अक्टूबर 2015, at 00:11

ख़यालों और ख़्वाबों से भरी गुलबर्ग-सी आँखें / ज़ाहिद अबरोल

द्विजेन्द्र 'द्विज' (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:11, 29 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ाहिद अबरोल |संग्रह=दरिया दरिया-...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


ख़्यालों और ख़्वाबों से भरी गुलबर्ग सी आंखें
बुलाती हैं मुझे अब तक तुम्हारी सोचती आंखें

तुम्हारे बा‘द नाबीनों के भी काम आयेंगी आंखें
कि बा‘द-ए-मर्ग लौटा दो ख़ुदा की दी हुई आंखें

जगाते हैं हमेशः शो‘बदः अपने ही जादू से
अधूरी बात, अधनंगा बदन या अधखुली आंखें

वो अस्ली थे या नक़्ली उम्र भर सोचा यही मैंने
मुझे भूली नहीं लेकिन वो अश्कों से भरी आंखें

यह फ़ानी जिस्म भी मरने के बा'द आयेगा काम उनके
बफ़ैज़-ए-इल्म इंसां का भला जो सोचती आंखें

वो मशरिक़ हो कि मग़रिब हर जवां तहज़ीब में “ज़ाहिद”
नया रस्ता दिखाती हैं सुनहरे ख़्वाब की आंखें

शब्दार्थ
<references/>