भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ामोशियों का खौफ़ है / राजेश चड्ढ़ा

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:22, 14 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>ख़ामोशियों का ख़ौफ़ है, डरने लगा हूं मैं, यूं तन्हा लम्हा-लम्हा, …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ामोशियों का ख़ौफ़ है, डरने लगा हूं मैं,
यूं तन्हा लम्हा-लम्हा, मरने लगा हूं मैं ।

रात के आग़ोश में, चुभने लगा है चांद ,
चांदनी से रफ़्ता-रफ़्ता, जलने लगा हूं मैं ।

ठंडी-सफ़ेद-जमी हुई, बर्फ़ की मानिंद ,
क़तरा-क़तरा देखो, पिघलने लगा हूं मैं ।

सन्नाटों का ये तूफ़ां, ज़िंदग़ी से जाए ,
ये बेआवाज़ इल्तेजाह, करने लगा हूं मैं ।

ये तीसरा पहर है, बस शाम होने वाली है,
वो देखो दूर मग़रिब में, ढ़लने लगा हूं मैं ।