भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुद को यकजा करता हूँ / अमन चाँदपुरी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:30, 27 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमन चाँदपुरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ुद को यकजा करता हूँ
इक मुद्दत से बिखरा हूँ

कच्चा हूँ या पक्का हूँ
तेरे घर का रस्ता हूँ

सबसे कहता रहता हूँ
उसका हूँ मैं उसका हूँ

दावेदार कई मेरे -
मैं दादी का बक्सा हूँ

सबमें होते ऐब हुनर
मैं भी सबके जैसा हूँ

लाख बुरा हूँ मैं लेकिन
तुम कह दो तो अच्छा हूँ

पहले तुम पर मरता था
अब ये सोच के हँसता हूँ

याद न आये कोई मुझे
मैं तन्हा ही अच्छा हूँ

जिस दिन से ग़म आया है
उस दिन से ख़ुश रहता हूँ

मुझको पढ़ना मुश्किल है
मैं किस्मत का लिक्खा हूँ