भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुद से ही डरने लगे हैं अब तो अक्सर सोचकर / विनय मिश्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:17, 25 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनय मिश्र }} {{KKCatGhazal}} <poem> ख़ुद से ही डरने लगे हैं अब …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ुद से ही डरने लगे हैं अब तो अक्सर सोचकर ।
हाथ में रखने लगे हैं लोग पत्थर सोचकर।

हर तरफ़ ठहरी हुई-सी ज़िंदगी है जब यहाँ
सोचता हूँ कुछ बदल जाना है बेहतर सोचकर ।

अब चढ़ावों पर टिकी हैं आस्थाएँ देखिए
हँस पड़ा पूजा के मंदिर को मैं दफ़्तर सोचकर ।

इसमें दुनिया भर की चीज़ें आ गईं बाज़ार की
आज तक रहता रहा हूँ मैं जिसे घर सोचकर ।

मैं उतरता आ रहा हूँ जल-प्रपातों की तरह
एक दिन पाऊँगा मैं भी इक समंदर सोचकर ।

यूँ तो बाहर मुस्कराती हैं बहुत लाचारियाँ
काँप जाता हूँ मगर मैं इनके भीतर सोचकर ।

भागते पहियों पे साँसों के कहा, जो भी कहा
इस हुनर के साथ लेकिन कुछ ठहरकर सोचकर ।